
कन्नौज: बीएलओ ड्यूटी को लेकर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। प्राथमिक विद्यालय हंसापुर की शिक्षामित्र कंचन तोमर द्वारा लेखपाल अमित राजपूत को थप्पड़ मारने की घटना के बाद अब दोनों के बीच हुई कथित बातचीत का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
ऑडियो में शिक्षामित्र और लेखपाल के बीच तीखी बहस सुनी जा सकती है। दोनों एक-दूसरे पर आरोप लगाते हुए ड्यूटी को लेकर बहस कर रहे हैं। हालांकि NS NOW इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है।
वहीं, तहसील प्रशासन ने बताया कि मामले की जांच जारी है और सत्यता सामने आने के बाद ही कार्रवाई की जाएगी।
बीएलओ ड्यूटी विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। शिक्षामित्र और लेखपाल के बीच हुई तीखी बहस का एक ऑडियो वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि दोनों के बीच बीएलओ ड्यूटी को लेकर विवाद हुआ था। हालांकि NS NOW इस वायरल ऑडियो की पुष्टि नहीं करता है। pic.twitter.com/wWGVOTNmlg
— NS NOW (@NSNOWLive) November 5, 2025