शिक्षामित्रों को दिवाली के मौके पर शिवकुमार शुक्ला ने दिया बड़ा संदेश, कहा – “अब खुशियां दूर नहीं”


दीपावली का पर्व इस बार उत्तर प्रदेश के शिक्षामित्रों के लिए उम्मीदों की नई रोशनी लेकर आया है। जहां एक ओर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शिक्षामित्रों का मानदेय बढ़ाने की घोषणा कर दी है, वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ला ने सभी शिक्षामित्रों को दीपावली की शुभकामनाएं देते हुए बड़ा संदेश दिया है।

शिव कुमार शुक्ला ने कहा कि -

“यह दीपावली शिक्षामित्रों के जीवन में खुशियां लेकर आएगी। सरकार से हमारी यही अपेक्षा है कि इस पावन पर्व पर शिक्षामित्रों को भी एक बेहतर तोहफा दिया जाए। यदि मुख्यमंत्री जी इस दीपावली पर शिक्षामित्रों के लिए कोई सकारात्मक घोषणा करते हैं तो यह पूरे परिवारों के लिए मिठास और उमंग से भरा पल होगा।”

उन्होंने आगे कहा कि शिक्षामित्र लंबे समय से अपने अधिकार और मानदेय वृद्धि की प्रतीक्षा में हैं। 

ये भी पढ़ें: MLC श्रीचंद शर्मा का बड़ा बयान - शिक्षामित्रों और अनुदेशकों का मानदेय बढ़ेगा, मिलेगी कैशलेस चिकित्सा सुविधा

लेकिन अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा से एक नई उम्मीद जगी है।

“हमारी ओर से धरातल पर सभी कार्य पूरे किए जा चुके हैं। अब अंतिम फैसला मुख्यमंत्री को लेना है। हमें विश्वास है कि सरकार हमारे हित में जल्द ही बड़ा निर्णय लेगी।”

शुक्ला ने अपने साथियों को संदेश देते हुए कहा कि संघर्ष और धैर्य का यह सफर अब अपने परिणाम के करीब है।

“जहां शिक्षामित्र पहले निराश और हताश थे, अब वे हिम्मत न हारें। मुख्यमंत्री जी की घोषणा के बाद आदेश लागू होने में अधिक समय नहीं लगेगा। बहुत जल्द हमारे घरों में भी खुशियां लौटेंगी।”

दीपावली के इस अवसर पर शिक्षामित्र संगठन के इस संदेश ने प्रदेशभर में उत्साह और विश्वास का माहौल बना दिया है। 

ये भी पढ़ें: ‘अब और नहीं’ - टीईटी अनिवार्यता के खिलाफ शिक्षकों ने चलाया अनोखा आंदोलन

अब सबकी निगाहें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर हैं, जो शिक्षामित्रों के लिए अगले बड़े कदम की घोषणा कर सकते हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post