यूपी कैबिनेट बैठक में इन 22 प्रस्तावों को मिली मंजूरी, देखें लिस्ट


राजधानी लखनऊ में शुक्रवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में कुल 22 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। सभी प्रस्तावों पर मुहर लगने के बाद कई बड़े फैसले सामने आए हैं।

मुख्य फैसले इस प्रकार हैं:

  • यूपी सेमीकंडक्टर नीति के तहत फॉक्सकॉन को स्थान परिवर्तन की मंजूरी।
  • ठाकुर युवराज सिंह महाविद्यालय, फतेहपुर और गांधी विवि, झांसी को आशय पत्र, जबकि चंदौसी में राधा गोविंद विश्वविद्यालय को मंजूरी।
  • जिला खनिज न्यास नियमावली को मंजूरी, जिसके तहत 70% निधि पेयजल आपूर्ति, स्वास्थ्य आदि पर और 30% बुनियादी विकास व शिक्षा पर खर्च होगी।
  • भूतत्व एवं खनिकर्म विभाग के प्रस्ताव पर सहमति।
  • 1 अक्टूबर से धान खरीद नीति लागू करने की घोषणा।
  • उज्ज्वला योजना के तहत दो सिलेंडर मुफ्त मिलेंगे, जिससे 1.86 करोड़ लोगों को लाभ होगा। पहला सिलेंडर दिवाली पर दिया जाएगा।
  • वस्त्र नीति 2017 के तहत टेक्सटाइल एंड अपैरल पार्क योजना को हरी झंडी। पीपीपी मॉडल पर 50 एकड़ में बनने वाले पार्क में 1500 से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलेगा।

बैठक में अन्य कई प्रस्तावों पर भी चर्चा हुई, खबर अपडेट हो रहा है, पेज रिफ्रेश करें...

ये भी पढ़ें: शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के लिए आज की कैबिनेट बैठक अहम, मिल सकती है बड़ी सौगात - बीजेपी प्रवक्ता

Post a Comment

Previous Post Next Post