इटावा: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ, जनपद इटावा के प्रतिनिधियों ने आज वित्त एवं लेखाधिकारी श्री डोंगरा शक्ति को अगस्त 2025 के मानदेय और रुके हुए भुगतान के संबंध में ज्ञापन सौंपा। इसके बाद मुख्य विकास अधिकारी के कार्यालय में ज्ञापन रिसीव कराया और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय भी पहुंचें।
ये भी पढ़ें: सीएम योगी की खास घोषणा पर अब बड़ी हलचल, प्रस्ताव हो रहा तैयार
ज्ञापन सौंपने के अवसर पर संघ के जिलाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह वर्मा, जिला महामंत्री श्री सुरजीत सिंह, जिला प्रवक्ता पंकज कुमार कंसौलिया, जिला संगठन मंत्री नितिन कुमार, ब्लाक अध्यक्ष जसवंत नगर समेत अन्य वरिष्ठ सदस्य उपस्थित रहे।
प्रतिनिधियों ने मानदेय भुगतान में शीघ्रता लाने की मांग की।