जिले में बाढ़ के कारण स्कूलों में अध्यापन कार्य स्थगित, शिक्षकों को निकटवर्ती विद्यालयों में करना होगा कार्य

प्रयागराज जिले में बाढ़ की स्थिति को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा राहत शिविरों की व्यवस्था की गई है। जिलाधिकारी महोदय के निर्देश पर कार्यालय जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने आदेश जारी करते हुए नगर क्षेत्र के उन विद्यालयों में अध्यापन कार्य स्थगित करने को कहा है, जहां बाढ़ राहत शिविर बनाए गए हैं।

ये भी पढ़ें: कक्षा में बच्चों से हवा करवा रहीं थीं प्रधानाध्यापक, वीडियो वायरल

इसके साथ ही ग्रामीण क्षेत्र के बाढ़ग्रस्त विद्यालयों में भी शिक्षण कार्य अगले आदेश तक बंद रहेगा। उक्त विद्यालयों के शिक्षक अपने निकटवर्ती विद्यालयों में उपस्थिति दर्ज कराएंगे और वहीं से शैक्षिक कार्यों में सहयोग करेंगे।

ये भी पढ़ें: रसोइया ने बच्चों को झाड़ू से पीटा, शिक्षक को प्रतिकूल प्रविष्टि और वेतन कटौती की संस्तुति

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी देवब्रत सिंह ने समस्त खंड शिक्षा अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि इस आदेश का अक्षरशः पालन सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि राहत शिविरों की व्यवस्था के चलते विद्यार्थियों और स्थानीय नागरिकों की सुरक्षा सर्वोपरि है।

इस आदेश की प्रति महानिदेशक स्कूलों शिक्षा एवं राज्य परियोजना निदेशक, जिलाधिकारी तथा मुख्य विकास अधिकारी प्रयागराज को भी सूचनार्थ भेजी गई है।

स्थिति सामान्य होने पर पुनः निर्देश जारी किए जाएंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post