प्रदेशभर में रविवार को यह चर्चा थी कि सोमवार, 7 जुलाई को मुहर्रम के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है। इस सूचना के आधार पर लोग यह मानकर चल रहे थे कि रविवार, 6 जुलाई के बाद लगातार दो दिन की छुट्टी मिलेगी, जिससे उन्हें आराम का मौका मिलेगा।
हालांकि, सरकार की ओर से सोमवार की छुट्टी को लेकर कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया है। प्रदेश सरकार की अवकाश सूची में भी 7 जुलाई को सार्वजनिक अवकाश घोषित नहीं किया गया है।
इसलिए आज सोमवार को प्रदेश के सभी शासकीय व अशासकीय विद्यालय, कार्यालय, बैंक एवं अन्य संस्थान सामान्य रूप से खुले रहेंगे। नागरिकों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और केवल अधिकृत स्रोतों से प्राप्त जानकारी को ही सही मानें।
Tags:
Recommended