कांवड़ियों को सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु शिक्षामित्रों एवं अनुदेशकों की लगी ड्यूटी, देखें आदेश

कांवड़ यात्रा के दृष्टिगत कांवड़ियों को आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने के उद्देश्य से खंड शिक्षा अधिकारी, विकास क्षेत्र बहादुरपुर, बस्ती द्वारा 19 जुलाई से 23 जुलाई 2025 तक शिक्षकों, शिक्षा मित्रों, अनुदेशकों एवं अनुचरों की ड्यूटी विभिन्न स्थलों पर लगाई गई है।

यह ड्यूटी दो पालियों में विभाजित है –

  • प्रथम पाली: प्रातः 8 बजे से सायं 6 बजे तक
  • द्वितीय पाली: सायं 6 बजे से प्रातः 8 बजे तक

सभी संबंधित कर्मियों को निर्देशित किया गया है कि वे अपने-अपने नोडल अधिकारियों के निर्देशों का पूर्णतः पालन करें तथा यह सुनिश्चित करें कि कांवड़ यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

इस व्यवस्था में सरकारी एवं निजी विद्यालयों के स्टाफ को शामिल किया गया है, जिनमें शिक्षा मित्र, अनुदेशक एवं अनुचर जैसे कर्मचारी नामित किए गए हैं। इस आदेश में प्रत्येक कर्मी का नाम, मोबाइल नंबर एवं विद्यालय का विवरण उल्लेखित है ताकि संपर्क और समन्वय सरलता से हो सके।

यह आदेश कांवड़ यात्रा के सुचारु एवं सुरक्षित संचालन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम है।


देखें आदेश पत्र (PDF)
देखने के लिए यहाँ क्लिक करें

Post a Comment

Previous Post Next Post