उप राष्ट्रपति जगदीप धनखड़ ने तत्काल प्रभाव से दिया इस्तीफा, जानें कारण


नई दिल्ली:
 भारत के उपराष्ट्रपति श्री जगदीप धनखड़ ने आज अपने पद से तत्काल प्रभाव से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने राष्ट्रपति को संबोधित अपने त्यागपत्र में स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने और चिकित्सा सलाह का पालन करने की बात कही है। यह इस्तीफा भारतीय संविधान के अनुच्छेद 67(क) के तहत दिया गया है।

धनखड़ ने अपने पत्र में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के प्रति आभार प्रकट करते हुए लिखा,

“मैं महामहिम राष्ट्रपति का अत्यंत आभारी हूँ, जिन्होंने मेरे कार्यकाल के दौरान लगातार सहयोग दिया और एक मधुर कार्य संबंध बनाए रखा।”

उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मंत्रिपरिषद के अन्य सदस्यों को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि उन्हें उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला।

संसद के सदस्यों के स्नेह और विश्वास को याद करते हुए उन्होंने लिखा,

“माननीय सांसदों से मिला स्नेह और विश्वास सदा मेरी स्मृति में अंकित रहेगा।”

उप राष्ट्रपति के रूप में अपने कार्यकाल को "अविस्मरणीय अनुभव" बताते हुए उन्होंने भारत के आर्थिक प्रगति और वैश्विक मंच पर बढ़ते प्रभाव की सराहना की। उन्होंने लिखा,

“इस परिवर्तनशील युग में भारत की असाधारण प्रगति का साक्षी और सहभागी बनना मेरे लिए गर्व की बात है। मुझे भारत के उज्ज्वल भविष्य में पूर्ण विश्वास है।”

इस इस्तीफे के साथ ही भारत के उच्च संवैधानिक पद पर एक महत्वपूर्ण अध्याय का समापन हुआ है।

संविधान के अनुसार, अब नया उपराष्ट्रपति चुने जाने की प्रक्रिया चुनाव आयोग द्वारा जल्द ही शुरू की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post