बांदा: नरैनी क्षेत्र में शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में प्राथमिक विद्यालय के बाहर खड़े एक शिक्षामित्र को बाइक सवार युवक ने जोरदार टक्कर मार दी। सिर में गंभीर चोट लगने के कारण घायल को कानपुर रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान रविवार सुबह उसकी मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, करतल चौकी क्षेत्र के भडेहा गांव निवासी 50 वर्षीय मातादीन साहू प्राथमिक विद्यालय मुकेरा में शिक्षामित्र के पद पर कार्यरत थे। शनिवार सुबह करीब 10 बजे वह विद्यालय के बाहर खड़े होकर किताबों के आने का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान एक तेज रफ्तार बाइक सवार युवक ने उन्हें टक्कर मार दी।
हादसे में मातादीन साहू गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों और विद्यालय के अध्यापकों की मदद से उन्हें तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हालत गंभीर देख उन्हें मेडिकल कॉलेज और फिर कानपुर रेफर कर दिया गया। रविवार सुबह करीब 11 बजे इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
घटना से क्षेत्र में शोक का माहौल है।