Fatehpur: मनरेगा विभाग में काम कर रहे आउटसोर्सिंग और संविदा कर्मचारी कई महीनों से वेतन नहीं मिलने के कारण गंभीर आर्थिक संकट का सामना कर रहे हैं। कार्यालय से लेकर ब्लॉकों में तैनात कर्मचारियों को लेटलतीफ भुगतान की वजह से न सिर्फ कामकाज प्रभावित हो रहा है, बल्कि उनके परिवार भी जरूरतों के लिए तरस रहे हैं।
जानकारी के अनुसार, जनपद कार्यालय में तैनात तीन आउटसोर्सिंग कर्मियों को पिछले सात महीनों से भुगतान नहीं हुआ है। वहीं, विभिन्न ब्लॉकों में कार्यरत आठ कर्मचारियों को तीन से चार माह का वेतन बकाया है। इससे कर्मचारियों में भारी नाराजगी देखी जा रही है।
ब्लॉकों में कार्यरत 720 संविदा कर्मचारी और रोजगार सेवकों को भी पिछले कई महीनों से मानदेय नहीं मिला है। इससे नाराज कर्मचारियों का कहना है कि घर की बुनियादी जरूरतें भी पूरी नहीं हो पा रही हैं और बच्चों की पढ़ाई तक प्रभावित हो रही है।
इस संबंध में जब मनरेगा डीसी अशोक गुप्ता से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि जैसे ही शासन से धनराशि प्राप्त होगी, कर्मचारियों के खातों में भुगतान कर दिया जाएगा। फिलहाल, कर्मचारियों को राहत मिलने की उम्मीद शासन स्तर से धन आवंटन पर टिकी है।
Tags:
Uttar Pradesh