कैबिनेट बैठक से ठीक पहले शिक्षा मंत्री संदीप सिंह की बड़ी बैठक, शिक्षा विभाग के बड़े अधिकारी रहे मौजूद


लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में कैबिनेट की अहम बैठक होने जा रही है। इस बैठक में लगभग 12 प्रस्तावों को मंजूरी मिलने की संभावना जताई जा रही है। सभी विभागों से जुड़े महत्वपूर्ण निर्णयों पर चर्चा की जाएगी।

कैबिनेट बैठक से पहले प्रदेश के बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने लखनऊ स्थित अपने आवास पर वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में उन्होंने शिक्षा विभाग की योजनाओं और अब तक की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार शिक्षा की गुणवत्ता और समावेशिता को लेकर गंभीर है और इसी दिशा में लगातार काम हो रहा है।

शिक्षा मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश सरकार गुणवत्तापूर्ण और समावेशी शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए सतत प्रयासरत है। विभागीय योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं।

आज की कैबिनेट बैठक में शिक्षा समेत कई अन्य विभागों से जुड़े प्रस्तावों पर मुहर लग सकती है, देखें वीडियो



Post a Comment

Previous Post Next Post