राजस्थान के धौलपुर जिले में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां शादी की सभी रस्में पूरी होने के बावजूद दुल्हन ने विदाई के समय ससुराल जाने से इनकार कर दिया। यह घटना हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी की है, जहां गिरीश कुमार की बेटी दीपिका की शादी करौली जिले के कल्याणी गांव के रहने वाले और सरकारी स्कूल में शिक्षक प्रदीप से तय हुई थी।
विदाई के समय लिया बड़ा फैसला
6 मार्च को धूमधाम से बारात आई और शादी की सभी रस्में संपन्न हो गईं। जयमाला, सात फेरे, और मांग में सिंदूर भरने की रस्म तक पूरी हो चुकी थी। लेकिन 7 मार्च की सुबह जब विदाई का समय आया, तो दुल्हन दीपिका ने अचानक दूल्हे के साथ जाने से इनकार कर दिया।
ये भी पढ़ें: आवासीय विद्यालय में 10वीं की छात्रा ने दिया बच्ची को जन्म, जांच के आदेश
दूल्हे की सेहत पर संदेह
दीपिका का कहना था कि जब रात को मंडप में प्रदीप ने उसकी मांग में सिंदूर भरा, तो उसके हाथ कांप रहे थे। इससे उसे दूल्हे की सेहत पर संदेह हुआ और उसने ससुराल जाने से इनकार कर दिया।
ये भी पढ़ें: शादी के दूसरे दिन दुल्हन ने दिया बेटे का जन्म, दूल्हे ने किया इनकार; सच्चाई जानकर मच गया हड़कंप
दूल्हे ने दी सफाई, मामला पहुंचा पुलिस तक
दूल्हे प्रदीप का कहना था कि ठंड के कारण उसके हाथ कांप रहे थे, न कि किसी स्वास्थ्य समस्या के कारण। उसने यह भी बताया कि शादी से पहले दोनों की कई बार मुलाकात हुई थी, लेकिन तब लड़की पक्ष ने कोई आपत्ति नहीं जताई थी।
इस फैसले को लेकर दोनों पक्षों में विवाद बढ़ गया और मामला पुलिस थाने तक पहुंच गया। पुलिस ने समझाइश की, लेकिन जब दीपिका ने अपने फैसले पर अडिग रहने की बात कही, तो आखिरकार दूल्हे को बिना दुल्हन के ही लौटना पड़ा।