योगी कैबिनेट की बैठक 10 मार्च को, अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मोहर



लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार 10 मार्च को कैबिनेट बैठक आयोजित करने जा रही है। यह महत्वपूर्ण बैठक राजधानी लखनऊ स्थित लोक भवन में होगी, जिसमें राज्य से जुड़े कई अहम प्रस्तावों पर चर्चा होने की संभावना है।

ये भी पढ़ें: शिक्षकों को सरकार का तोहफा: गंभीर रोग होने पर मिलेगी एक लाख की मदद, बेटी की शादी पर भी मिलेंगे पैसे

Yogi Cabinet Meeting: कैबिनेट बैठक में विभिन्न विभागों से जुड़े मुद्दों पर निर्णय लिया जा सकता है। सरकार आगामी लोकसभा चुनाव, विकास परियोजनाओं की समीक्षा और नई नीतियों को लेकर चर्चा कर सकती है। बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ मंत्री परिषद के सदस्य उपस्थित रहेंगे।

ये भी पढ़ें: आउटसोर्स कर्मियों का न्यूनतम मानदेय 18,000 रुपये, 1 अप्रैल से लागू

सूत्रों के मुताबिक, इस बैठक में बुनियादी ढांचे, कानून-व्यवस्था और जनता से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों को मंजूरी दी जा सकती है। इसके अलावा, राज्य में निवेश बढ़ाने और विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं पर भी विचार हो सकता है।

ये भी पढ़ें: शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के मानदेय में बढ़ोतरी, 25 और 22 हजार हो सकता है नया वेतन

योगी सरकार की यह बैठक राजनीतिक और प्रशासनिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।

Post a Comment

Previous Post Next Post