बेसिक शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने स्पष्ट किया है कि शिक्षा मित्रों के मानदेय में किसी तरह की बढ़ोतरी का फिलहाल कोई इरादा नहीं है।विधान परिषद में सपा एमएलसी डॉक्टर मान सिंह के सवाल के जवाब में मंत्री ने यह बयान दिया। वहीं, ध्रुव कुमार त्रिपाठी द्वारा पूछे गए एक अन्य सवाल पर मंत्री ने बताया कि शिक्षा मित्र मानदेय आधारित संविदा कर्मी हैं। ध्रुव कुमार त्रिपाठी ने पूछा था कि बजट में संविदा कर्मियों का मानदेय ₹20,000 किए जाने की घोषणा हुई है, तो क्या शिक्षा मित्रों को भी यही राशि मिलेगी? इस पर मंत्री कोई ठोस जवाब नहीं दे सके। वर्तमान में शिक्षा मित्रों को ₹10,000 प्रति माह मानदेय दिया जाता है।
यहां वीडियो देखें ⬇