जिले में 2 फरवरी को खुलेंगे विद्यालय, छात्रों की अपार आईडी बनाने का निर्देश



Mirzapur: जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, 2 फरवरी 2025 (रविवार) को जिले के सभी विद्यालय एवं खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय खुले रहेंगे। इस दिन छात्रों की Automated Permanent Academic Account Registry (APAAR ID) बनाने और यू-डायस डेटा फीडिंग का कार्य पूरा किया जाएगा।


ये भी पढ़ें: वसंत पंचमी के अवकाश में हो संशोधन, शिक्षकों ने निदेशक को लिखा पत्र

ये भी पढ़ें: बसंत पंचमी कब है, 2 या 3 फरवरी? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि


महानिदेशक स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश, लखनऊ द्वारा जूम मीटिंग में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में यह विशेष दिवस आयोजित किया जा रहा है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अनिल कुमार वर्मा ने सभी संबंधित अधिकारियों और शिक्षकों को निर्देशित किया है कि वे निर्धारित कार्यों को समय पर पूरा करें।

इसके अतिरिक्त, खंड शिक्षा अधिकारी प्रत्येक 20-20 विद्यालयों का निरीक्षण करेंगे और अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। आदेश में स्पष्ट रूप से कहा गया है कि निर्देशों का कड़ाई से पालन किया जाए, अन्यथा लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों पर नियमानुसार कठोर कार्रवाई की जाएगी।

शिक्षकों और छात्रों के लिए जरूरी निर्देश:

  • 2 फरवरी को सभी विद्यालय खुले रहेंगे।
  • छात्रों की अपार आईडी पंजीकरण और यू-डायस डेटा फीडिंग अनिवार्य रूप से पूरी करनी होगी।
  • खंड शिक्षा अधिकारियों को निरीक्षण कर रिपोर्ट जमा करनी होगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post