प्रयागराज: महाकुंभ 2025 में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। अब तक लगभग 40 करोड़ श्रद्धालु संगम में आस्था की डुबकी लगा चुके हैं। इसी क्रम में आज गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र भाई पटेल भी संगम में स्नान के लिए पहुंच रहे हैं।
इस बीच, राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश नारायण सिंह और झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री रघुबर दास के प्रयागराज आगमन के मद्देनजर प्रशासन ने 7 से 12 फरवरी तक कक्षा 8 तक के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है।
ये भी पढ़ें: यूपी में इन शिक्षकों की रोक दी गई सैलरी, लखनऊ-मैनपुरी व बहराइच सहित कई जिलों में सख्ती
ऑनलाइन मोड में संचालित होंगी कक्षाएं
प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान बढ़ती भीड़ को ध्यान में रखते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) प्रवीण कुमार तिवारी ने आदेश जारी किया है कि 7 से 12 फरवरी तक सभी स्कूल बंद रहेंगे, लेकिन शिक्षकों को स्कूल आना होगा। कक्षाएं ऑनलाइन माध्यम से संचालित की जाएंगी। यह आदेश नगर और ग्रामीण क्षेत्र के सभी बोर्डों के स्कूलों—परिषदीय, राजकीय, सरकारी सहायता प्राप्त, अंग्रेजी और हिंदी मीडियम—पर लागू होगा।
- शारदा संगोष्ठी एवं वार्षिकोत्सव उपभोग का विवरण वर्ष - 2024-25 डाउनलोड करें
श्रद्धालुओं की संख्या और बढ़ने की संभावना
अब तक 40 करोड़ श्रद्धालु महाकुंभ में स्नान कर चुके हैं, और आने वाले दिनों में यह संख्या और बढ़ने की उम्मीद है। प्रशासन इस विशाल आयोजन के सुचारू संचालन के लिए लगातार अपनी तैयारियों को मजबूत कर रहा है।