काशनगर: काशनगर के प्राथमिक विद्यालय में एक बालक के साथ दर्दनाक घटना घटित हुई, जब उसे खेलते हुए विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने छड़ी से डराकर परिसर से बाहर खदेड़ दिया। इस कारण बालक डर के मारे छत पर चढ़ गया, और वहां से गिरने से उसके दोनों हाथ टूट गए। हालांकि बालक की जान बच गई, लेकिन वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद उसे नजदीकी निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।
घटना के अनुसार, घायल बालक माधव कुमार (जो कक्षा 4 में पढ़ता है) ने बताया कि शनिवार को दोपहर करीब साढ़े बारह बजे, प्रधानाध्यापक मो रजी अहमद ने उसे छड़ी से खदेड़ा, जिससे वह डरकर अन्य बच्चों के साथ स्कूल की छत पर चढ़ गया। इस दौरान वह फिसलकर नीचे गिर पड़ा और उसके दोनों हाथ टूट गए।
ये भी पढ़ें: विद्यालय अवधि में बालू ढोते पकड़े गए प्रधानाध्यापक, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
घायल बालक के पिता, जो बंगलौर में काम करते हैं, ने कहा कि स्कूल के सहायक शिक्षक शिबलू ने इलाज के लिए 1000 रुपये दिए और अतिरिक्त खर्च दो दिन बाद देने का आश्वासन दिया। हालांकि, इस मामले में कोई लिखित आवेदन थाना में नहीं दिया गया क्योंकि बालक के पिता मौके पर मौजूद नहीं थे। आरोपी प्रधानाध्यापक रजी अहमद ने कॉल का जवाब नहीं दिया और स्कूल के एचएम कैलाश रजक ने कहा कि बालक स्कूल ही नहीं आया था।
पुलिस और प्रशासन इस घटना की जांच कर रहे हैं, और दोषी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की उम्मीद जताई जा रही है।