शिक्षामित्रों व अनुदेशकों के मानदेय वृद्धि की बजट में हो घोषणा



लखनऊ: उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ ने प्रदेश सरकार से आगामी वित्तीय वर्ष के बजट में शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के मानदेय में वृद्धि करने की मांग की है। संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों में कार्यरत 1.32 लाख शिक्षामित्र और जूनियर विद्यालयों में तैनात 27 हजार अनुदेशक बेहद कम मानदेय पर काम कर रहे हैं, जिससे उनकी आर्थिक स्थिति गंभीर रूप से प्रभावित हो रही है।


ये भी पढ़ें: शिक्षामित्र की पत्नी को मिली 30 लाख की मदद 


उन्होंने कहा कि कम वेतन के कारण ये शिक्षक न तो बच्चों की पढ़ाई का सही ढंग से प्रबंधन कर पा रहे हैं और न ही अपने परिवार की आवश्यक जरूरतें पूरी कर पा रहे हैं। मानदेय वृद्धि को लेकर संघ द्वारा कई बार मंत्रियों और उच्च अधिकारियों से वार्ता की गई, लेकिन अब तक कोई ठोस निर्णय नहीं लिया गया है।


ये भी पढ़ें: Anudeshak से जुड़ी ताजा खबरें, Anudeshak Latest News, Anudeshak Breaking News Update 


संघ के अध्यक्ष ने सरकार पर सवाल उठाते हुए कहा कि जहां स्थायी शिक्षकों और सरकारी कर्मचारियों के लिए 8वें वेतन आयोग की घोषणा हो चुकी है, वहीं समान कार्य करने वाले शिक्षामित्रों और अनुदेशकों के मानदेय में वर्षों से कोई वृद्धि नहीं की गई है। उन्होंने प्रदेश सरकार से इस बजट में मानदेय वृद्धि की घोषणा करने की मांग की है, ताकि शिक्षामित्रों और अनुदेशकों को न्याय मिल सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post