लखनऊ: बसंत पंचमी को लेकर उत्तर प्रदेश के छात्रों और शिक्षकों के बीच सोमवार की छुट्टी को लेकर असमंजस की स्थिति बनी हुई है। खबर लिखें जानें तक प्रदेश स्तर पर कोई आधिकारिक आदेश जारी नहीं किया गया था, जिससे यह माना जा रहा है कि यूपी के अधिकांश स्कूलों में सोमवार को छुट्टी नहीं होगी।
ये भी पढ़ें: बसंत पंचमी की छुट्टी को लेकर शिक्षक संघ के अध्यक्ष ने दी ये जानकारी
हालांकि, कुछ जिलों में जिला प्रशासन की ओर से स्थानीय स्तर पर अवकाश घोषित किया गया है। ऐसे में जिन जिलों में आदेश जारी किया गया है, वहां स्कूलों में बसंत पंचमी की छुट्टी रहेगी।
ये भी पढ़ें: UP बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा जारी वर्ष 2025 की अवकाश तालिका डाउनलोड करें
लेकिन प्रदेश भर के सभी स्कूलों के लिए कोई एक समान आदेश न होने से शिक्षकों और छात्रों में भ्रम की स्थिति बनी हुई है।
ये भी पढ़ें: बसंत पंचमी कब है, 2 या 3 फरवरी? जानें शुभ मुहूर्त और पूजा विधि
अब देखना होगा कि प्रदेश सरकार या शिक्षा विभाग सोमवार सुबह तक कोई नया आदेश जारी करता है या नहीं। फिलहाल, प्रदेश के स्कूलों में नियमित कक्षाएं संचालित होने की संभावना जताई जा रही है।