जमुनहा (श्रावस्ती): प्राथमिक विद्यालय प्रथम नासिरगंज के परिसर में आयोजित एक निजी कार्यक्रम में बार बालाओं के नृत्य का वीडियो इंटरनेट पर वायरल होने के बाद शिक्षा विभाग ने कड़ी कार्रवाई की है। मामले को गंभीरता से लेते हुए बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) अजय कुमार ने विद्यालय के प्रधान शिक्षक विजय कुमार वर्मा को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
वायरल वीडियो से मचा हड़कंप
नासिरगंज बाजार के एक युवक के हल्दी कार्यक्रम के लिए विद्यालय परिसर का उपयोग किया गया था, जिसमें नृत्यांगनाओं का डांस हुआ। इसका वीडियो इंटरनेट मीडिया पर तेजी से फैलने लगा, जिसके बाद शिक्षा विभाग हरकत में आया।
ये भी पढ़ें: आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों ने प्रधानाध्यापक को दौड़ाकर पीटा
प्रधान शिक्षक पर कई आरोप
बीएसए अजय कुमार ने विद्यालय परिसर में अनियमित गतिविधियों की अनुमति देने, इंटरनेट पर विभाग की छवि धूमिल करने, मध्याह्न भोजन न बनवाने, स्थलीय निरीक्षण में छात्र संख्या कम मिलने, विद्यालय परिसर में गंदगी मिलने, चहारदीवारी की मरम्मत न कराने, कंपोजिट अनुदान की धनराशि के दुरुपयोग सहित कई गंभीर आरोपों के तहत प्रधान शिक्षक को निलंबित कर दिया।
ये भी पढ़ें: स्कूल टाइम में शराब पीते पकड़े गए शिक्षक, वीडियो वायरल होते ही शिक्षा विभाग अलर्ट
जांच के आदेश
खंड शिक्षा अधिकारी इकौना फूलचंद मौर्य को मामले की जांच सौंपी गई है। साथ ही, खंड शिक्षा अधिकारी जमुनहा सतीश कुमार को जांच में सहयोग करने के निर्देश दिए गए हैं। निलंबित शिक्षक अपने मूल विद्यालय से जुड़े रहेंगे।
शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि विद्यालय परिसर में अनुशासनहीनता और नियमों के उल्लंघन को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।