Kashganj: जिले के शिक्षकों के लिए राहत की खबर है। लंबे इंतजार के बाद दो दिन के भीतर उनके खातों में दीपावली बोनस की धनराशि हस्तांतरित कर दी जाएगी। बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) की पहल पर खंड शिक्षाधिकारियों ने शिक्षकों से जुड़ी सभी आवश्यक सूचनाएं लेखाधिकारी को उपलब्ध करा दी हैं।
ये भी पढ़ें: 8वें वेतन आयोग: चपरासी, शिक्षक से लेकर IAS तक, जानें आपके लेवल पर कितनी बढ़ेगी बेसिक सैलरी
बोनस न मिलने से शिक्षक परेशान थे, खासतौर पर इसलिए क्योंकि मार्च में उन्हें आयकर रिटर्न दाखिल करना है। इस देरी का मुख्य कारण खंड शिक्षाधिकारियों द्वारा समय पर सूचनाएं न भेजना था, जिससे धनराशि ट्रांसफर नहीं हो पाई। शिक्षकों की इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए बीएसए ने हस्तक्षेप किया और खंड शिक्षाधिकारियों को जल्द से जल्द आवश्यक सूचनाएं भेजने के निर्देश दिए।
ये भी पढ़ें: Video: प्राथमिक विद्यालय में शिक्षकों के बीच पटका-पटकी, वीडियो हुआ वायरल
लेखाधिकारी नेहा सिंह ने जानकारी दी कि अब सभी सूचनाएं प्राप्त हो चुकी हैं और दो दिन के भीतर शिक्षकों के खातों में बोनस की धनराशि भेज दी जाएगी। इसके अलावा, आयकर रिटर्न दाखिल करने के लिए विभाग द्वारा आंगणन फार्म भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं, जिससे शिक्षकों को किसी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े।