लखनऊ: उत्तर प्रदेश शासन के सामान्य प्रशासन अनुभाग द्वारा एक महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए मकर संक्रांति के पावन पर्व पर 14 जनवरी 2025 (मंगलवार) को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
(अवकाश संबंधित सूचना वा आदेश सीधा वाट्सऐप पर देखने के लिए आप हमें फाल़ो कर सकते हैं- क्लिक करें)
शासन की विज्ञप्ति संख्या-49/तीन-2025-39(2)/16 के अनुसार, पहले इस दिन को निर्बन्धित अवकाश घोषित किया गया था। हालांकि, सम्यक विचार के बाद इसे निगोशिएबुल इन्स्ट्रुमेन्ट एक्ट 1881 के तहत सार्वजनिक अवकाश में परिवर्तित कर दिया गया है।
ये भी पढ़ें: यूपी के इस जिले का निपुण टेस्ट में जबरदस्त प्रदर्शन, प्रदेश में दूसरा और मंडल में पहला स्थान
इस निर्णय के तहत अब 14 जनवरी को सरकारी कार्यालय, शिक्षण संस्थान और अन्य संबंधित संस्थानों में अवकाश रहेगा। शासन की 17 दिसंबर 2024 की पूर्व विज्ञप्ति को संशोधित करते हुए इस बदलाव की घोषणा की गई है।
यह आदेश जुहैर बिन सगीर, विशेष सचिव, उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी किया गया है। इस निर्णय से प्रदेश के नागरिकों को मकर संक्रांति का पर्व धूमधाम से मनाने का अवसर मिलेगा।
Tags:
Uttar Pradesh