शिक्षामित्र महाकुंभ में देंगे निःशुल्क सेवाएं


Lucknow: सनातन संस्कृति के सबसे बड़े आयोजन महाकुंभ में टेट उत्तीर्ण शिक्षामित्रों का संगठन, शिक्षामित्र उत्थान समिति उत्तर प्रदेश, निःशुल्क सेवाएं प्रदान करेगा। संगठन के प्रदेश अध्यक्ष गुड्डू सिंह ने जानकारी दी कि समिति ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सेवा के लिए टेट पास शिक्षामित्र निःस्वार्थ भाव से कार्य करेंगे।

ये भी पढ़ें: महाकुंभ में कब होगी कैबिनेट की बैठक - पढ़ें यूपी की सभी बड़ी खबरें 

उन्होंने बताया कि प्रदेश कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी और जिलेवार कार्यकारिणी के सदस्य इस गौरवपूर्ण आयोजन में भाग लेंगे। संगठन के सभी सदस्य बारी-बारी से महाकुंभ में पहुंचकर श्रद्धालुओं की सेवा करेंगे और इस ऐतिहासिक आयोजन में अपना योगदान देंगे।


यह सेवा कार्य संगठन के संस्कार और समर्पण को दर्शाता है। समिति ने यह भी स्पष्ट किया कि यह आयोजन न केवल सेवा का अवसर है, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी निभाने का एक मंच भी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post