लखनऊ। सनातन संस्कृति के सबसे बड़े और पवित्र आयोजन महाकुंभ में, टेट उत्तीर्ण शिक्षामित्रों का संगठन शिक्षक शिक्षामित्र उत्थान समिति उत्तर प्रदेश ने महत्वपूर्ण पहल का निर्णय लिया है। समिति के पदाधिकारियों ने सर्वसम्मति से तय किया है कि वे महाकुंभ में बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं की नि:शुल्क सेवा करेंगे।
समिति के प्रदेश अध्यक्ष गुड्डू सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रदेश कार्यकारिणी के सभी पदाधिकारी, जिलाध्यक्ष, और उनकी टीम महाकुंभ में श्रद्धालुओं की सेवा के लिए तत्पर रहेंगी। उन्होंने बताया कि संगठन से जुड़े सभी टेट उत्तीर्ण शिक्षामित्र महाकुंभ जैसे गौरवशाली आयोजन में अपनी सहभागिता देकर समाज के प्रति सेवा और समर्पण का आदर्श प्रस्तुत करेंगे।
इस पहल के तहत, सभी जिलाध्यक्ष और उनकी कार्यकारिणी बारी-बारी से आयोजन स्थल पर पहुंचकर श्रद्धालुओं की हर संभव मदद करेंगे।