Deoria: जिले में जारी कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए जिला प्रशासन ने छात्रों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देते हुए विशेष आदेश जारी किए हैं।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी शालिनी श्रीवास्तव द्वारा जारी आदेश के अनुसार, सभी बोर्ड (सीबीएसई, आईसीएसई सहित) से संबद्ध नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यालयों में 27 जनवरी 2025 को छात्रों की उपस्थिति और शिक्षण कार्य से मुक्त किया गया है।
हालांकि, इस दिन शिक्षकों को विद्यालयों में उपस्थित रहकर विभागीय योजनाओं और कार्यक्रमों, जैसे अपार आईडी, यूडायस, डीबीटी आदि को समयबद्ध और कुशलता से पूरा करना होगा।
ये भी पढ़ें: यूपी में सरकारी कर्मचारियों की छुट्टियों पर बड़ा बदलाव, 1 फरवरी से लागू होगी नई व्यवस्था
इसके अतिरिक्त, 27 जनवरी 2025 से 31 जनवरी 2025 तक जिले के सभी प्राथमिक विद्यालय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक संचालित किए जाएंगे। आदेश में सभी विद्यालय प्रबंधनों को निर्देश दिया गया है कि इसका सख्ती से पालन सुनिश्चित किया जाए।
यह निर्णय जिलाधिकारी महोदया के अनुमोदन के बाद ठंड और शीतलहर के मद्देनजर लिया गया है, ताकि बच्चों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव न पड़े।