Sultanpur: महाकुंभ मेले के दौरान जनपद में बढ़ती भीड़ और आवागमन में हो रही दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए जिला प्रशासन ने विद्यार्थियों की सुरक्षा के मद्देनजर सभी माध्यमिक विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक, सुलतानपुर द्वारा जारी आदेश के अनुसार, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, वित्त विहीन, सीबीएसई, आईसीएसई और संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों में 30 जनवरी 2025 से 1 फरवरी 2025 तक अवकाश रहेगा।
यह निर्णय जिलाधिकारी सुलतानपुर के मौखिक निर्देशानुसार लिया गया है, क्योंकि महाकुंभ मेले में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के साथ-साथ अति विशिष्ट व विदेशी आगंतुकों के आगमन से यातायात प्रभावित हो रहा है।
विद्यालय प्रशासन को इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं।