Chandauli: जिलाधिकारी चन्दौली द्वारा जारी अवकाश तालिका के अनुसार, वर्ष 2025 में मौनी अमावस्या के अवसर पर दिनांक 29 जनवरी 2025, बुधवार को स्थानीय अवकाश घोषित किया गया है।
ये भी पढ़ें: बसन्त पंचमी व मौनी अमावस्या के अवकाश के लिए शिक्षक संघ ने महानिदेशक से वार्ता कर दी ये जानकारी
इसके क्रम में, जनपद चन्दौली के बेसिक शिक्षा परिषद के अंतर्गत संचालित सभी विद्यालयों में 29 जनवरी 2025 को अवकाश रहेगा। इस संबंध में आदेश प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक, जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान एवं प्रभारी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी चन्दौली, विकायल भारती द्वारा जारी किया गया है।
ये भी पढ़ें: 8वें वेतन आयोग: चपरासी, शिक्षक से लेकर IAS तक, जानें आपके लेवल पर कितनी बढ़ेगी बेसिक सैलरी
उल्लेखनीय है कि मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं द्वारा गंगा स्नान एवं धार्मिक अनुष्ठानों के लिए व्यापक तैयारी की जाती है। इस अवसर पर स्थानीय अवकाश से छात्रों, शिक्षकों एवं अभिभावकों को विशेष लाभ मिलेगा।
Tags:
Uttar Pradesh