अम्बेडकरनगर: जिलाधिकारी के निर्देशानुसार, मौनी अमावस्या स्नान पर्व के कारण जनपद में यातायात एवं आवागमन को सुगम बनाए रखने के लिए सभी शैक्षणिक संस्थानों में अवकाश घोषित किया गया है।
ये भी पढ़ें: जिले के परिषदीय विद्यालयों में 29 जनवरी को मौनी अमावस्या पर अवकाश: BSA
ये भी पढ़ें: यूपी के इस जिले में मौनी अमावस्या के अवसर पर विद्यालयों में तीन दिवसीय अवकाश घोषित
दिनांक 29 जनवरी 2025 को कक्षा प्री-प्राइमरी से लेकर कक्षा 12 तक के सभी परिषदीय, राजकीय, अशासकीय सहायता प्राप्त, निजी मान्यता प्राप्त (सीबीएसई/आईसीएसई बोर्ड सहित) विद्यालयों में अवकाश रहेगा। यह आदेश बेसिक शिक्षा विभाग और माध्यमिक शिक्षा विभाग द्वारा संचालित सभी स्कूलों पर लागू होगा।
ये भी पढ़ें: स्कूल जा रही शिक्षिका की पेड़ गिरने से मौत, प्रिंसिपल गंभीर रूप से घायल; CCTV वीडियो आया सामने
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी भोलेन्द्र प्रताप सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा कि उक्त आदेश का कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाए।
यह कदम मौनी अमावस्या पर्व पर श्रद्धालुओं की सुविधा और जनपद में यातायात प्रबंधन को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है।