Lucknow: प्रदेश सरकार ने बुधवार रात शिक्षा विभाग में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक (डीआईओएस) स्तर के 29 अधिकारियों का तबादला कर दिया।
इस बदलाव के तहत भास्कर मिश्र को गाजीपुर का स्थायी डीआईओएस नियुक्त किया गया है। ब्रजभूषण चौधरी को कानपुर, रेखा को डायट सहारनपुर से सहारनपुर का डीआईओएस, और राम चंद्र को गोंडा में डीआईओएस का कार्यभार सौंपा गया है।
चंद्रशेखर, जो गाजियाबाद डायट में वरिष्ठ प्रवक्ता थे, उन्हें आगरा का डीआईओएस बनाया गया। देवेंद्र कुमार पाण्डेय को सिद्धार्थनगर से मुरादाबाद, और पवन कुमार, जो अयोध्या के प्रभारी डीआईओएस थे, को अयोध्या का पूर्णकालिक डीआईओएस नियुक्त किया गया।
इसी प्रकार, प्रकाश सिंह को चंदौली से सिद्धार्थनगर स्थानांतरित किया गया है, जबकि शिवनारायण सिंह को देवरिया का स्थायी डीआईओएस बनाया गया। सीमा, जो लखनऊ सीटीई की प्रवक्ता थीं, को सहायक शिक्षा निदेशक (शिविर कार्यालय, लखनऊ) नियुक्त किया गया।
जयकरन यादव को जौनपुर से बिजनौर, दीपिका चतुर्वेदी को रायबरेली डायट से शिक्षा निदेशालय प्रयागराज, और राजीव कुमार यादव को बिजनौर से कानपुर डीआईओएस द्वितीय के पद पर स्थानांतरित किया गया।
अन्य स्थानांतरणों में, अंशुमान को भदोही, सतीश कुमार को मैनपुरी, माया राम को मिर्जापुर और रति वर्मा को झांसी का डीआईओएस बनाया गया है।
सरकार का यह कदम शिक्षा व्यवस्था में सुधार और प्रशासनिक कार्यकुशलता बढ़ाने के उद्देश्य से उठाया गया है।