प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 13 दिसंबर को होने वाले दौरे के चलते जिला प्रशासन ने एक अहम आदेश जारी किया है। जिले के जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने कहा है कि प्रधानमंत्री के दौरे और रूट डायवर्जन को देखते हुए आठवीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे। इस निर्णय से स्कूलों में पढ़ाई का संचालन नहीं होगा, हालांकि ऑनलाइन गतिविधियां जारी रहेंगी।
प्रयागराज बीएसए प्रवीण कुमार तिवारी ने इस आदेश की पुष्टि की और सभी स्कूलों के प्रिंसिपल एवं प्रबंधकों से आदेश का कड़ाई से पालन करने की अपील की।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाकुंभ की शुरुआत के लिए 13 दिसंबर को प्रयागराज आ रहे हैं।
वह सुबह 11:30 बजे से लेकर 3:30 बजे तक शहर में रहेंगे। इस दौरान वह अखाड़ों के संतों के साथ विशेष पूजा में शामिल होंगे और बाद में उनके साथ बातचीत करेंगे। इस दौरान सुरक्षा के खास इंतजाम किए गए हैं, और केवल चुनिंदा संतों को पंडाल के भीतर प्रवेश मिलेगा।