उदाकिशुनगंज: प्रखंड क्षेत्र में विशिष्ट शिक्षकों को औपबंधिक प्रमाण पत्र प्रदान करने का कार्य जारी है। बीआरसी कार्यालय में शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित किया गया, जिसके बाद वे 1 से 7 जनवरी के बीच संबंधित विद्यालयों में योगदान करेंगे।
जिला शिक्षा अधिकारी के निर्देशानुसार, प्रखंड स्तर पर शिक्षकों को सक्षमता परीक्षा पास करने के बाद औपबंधिक नियुक्ति पत्र प्रदान किया जा रहा है। बीईओ निर्मला कुमारी ने बताया कि सरकार की गाइडलाइन के तहत शिक्षकों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं।
इस अवसर पर बीपीएम दीपक कुमार, अंचल प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष कुमार किशोर केसरी, सचिव ललन कुमार दीनबंधु, एचएम संजय प्रताप, चंद्रभूषण पासवान, बिपीन बिहारी, बीआरपी प्रभात कुमार, प्रभु कुमार, दिनेश प्रसाद सिंह, रमन कुमार शर्मा, इंद्रदेव मेहता सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
नए शिक्षकों को निर्देश
नवनियुक्त शिक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे समय पर विद्यालय पहुंचकर अपने दायित्वों का निर्वहन सुनिश्चित करें। शिक्षा विभाग ने विद्यालयों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के लिए यह कदम उठाया है।
(रिपोर्ट: नितिन)
Tags:
Bihar News