यूपी पुलिस कांस्टेबल में 174316 पास, जानें कब होगा फिजिकल टेस्ट? लड़कियों को कितनी चाहिए हाइट | UP Police Constable PET Date 2024


UPPRPB UP Police Constable Result 2024 Declared: उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं पदोन्नतिउत्तर पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड (UPPRPB) ने पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा 2024 का रिजल्ट जारी कर दिया है। कुल 60,242 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित लिखित परीक्षा में 1,74,316 उम्मीदवार पास हुए हैं।

परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवार अपने रिजल्ट को https://www.nsnow.in/2024/11/upp-constable-result-check-up-police.html पर जाकर चेक कर सकते हैं।

फिजिकल टेस्ट (PET) की तैयारी शुरू

लिखित परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को अब फिजिकल टेस्ट (PET) में भाग लेना होगा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, फिजिकल टेस्ट जनवरी 2025 के तीसरे सप्ताह से शुरू होगा। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया दिसंबर से शुरू होने की संभावना है। PET से संबंधित सभी अपडेट और शेड्यूल उम्मीदवार UPPRPB की आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकते हैं।

PET के लिए योग्यता (Eligibility Criteria)

पुरुष उम्मीदवार:

लंबाई:

  • सामान्य, ओबीसी और एससी वर्ग: न्यूनतम 168 सेमी।
  • एसटी वर्ग: न्यूनतम 160 सेमी।

सीना:

  • सामान्य, ओबीसी और एससी वर्ग: बिना फुलाए 79 सेमी, फुलाकर 84 सेमी।
  • एसटी वर्ग: बिना फुलाए 77 सेमी, फुलाकर 82 सेमी।
  • दौड़: 25 मिनट में 4.8 किमी।

महिला उम्मीदवार:

लंबाई:

  • सामान्य, ओबीसी और एससी वर्ग: न्यूनतम 152 सेमी।
  • एसटी वर्ग: न्यूनतम 147 सेमी।
  • दौड़: 14 मिनट में 2.4 किमी।

आगे की प्रक्रिया

फिजिकल टेस्ट में सफल होने वाले उम्मीदवारों को अंतिम मेरिट लिस्ट के आधार पर नियुक्ति दी जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल नोटिफिकेशन का पालन करें और आवश्यक दस्तावेज तैयार रखें।

अधिक जानकारी और अपडेट के लिए uppbpb.gov.in पर विजिट करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post