तीन हेडमास्टरों से डीपीओ ने मांगा स्पष्टीकरण


Aara: आरा में सरकारी विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों की स्थिति का जायजा लेते हुए डीपीओ (प्रारंभिक शिक्षा एवं एसएसए) ने तीन स्कूलों के हेडमास्टरों से स्पष्टीकरण मांगा है। यह कार्रवाई विद्यार्थियों की उपस्थिति कम होने, स्कूल बंद पाए जाने और अन्य अनियमितताओं के कारण की गई है।

उर्दू प्रावि धरहरा का निरीक्षण

डीपीओ द्वारा उर्दू प्राथमिक विद्यालय धरहरा का निरीक्षण किया गया, जहां विद्यालय में विद्यार्थियों की उपस्थिति नगण्य पाई गई। साथ ही, पठन-पाठन की प्रक्रिया सुचारू रूप से संचालित नहीं हो रही थी। विद्यालय की छात्र डायरी भी संधारित नहीं की जा रही थी, जो लापरवाही को दर्शाता है।

प्रावि पवट का हाल

निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय पवट पूरी तरह बंद पाया गया, जबकि विभाग द्वारा स्कूल का समय शाम साढ़े चार बजे तक निर्धारित है। समय से पहले विद्यालय बंद होना प्रशासनिक लापरवाही का संकेत देता है।

मवि धरहरा में अनियमितताएं

मध्य विद्यालय धरहरा में निरीक्षण के दौरान विद्यार्थियों की उपस्थिति बहुत कम पाई गई। साथ ही, स्कूल के बाहरी गेट पर विद्यालय का नाम स्पष्ट रूप से अंकित नहीं था। इसे लेकर पहले भी सुधार के निर्देश दिए गए थे, लेकिन स्थिति में कोई सुधार नहीं हुआ।

डीपीओ ने इन तीनों विद्यालयों के हेडमास्टरों से स्पष्टीकरण मांगा है और आगे की कार्रवाई के लिए उनकी रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि ऐसी अनियमितताओं को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा और दोषी पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post