शिक्षकों के लिए ड्रेस कोड लागू: स्कूल में जींस-टीशर्ट पर प्रतिबंध, फॉर्मल ड्रेस में ही आएं टीचर


Utter Pradesh, Siddhartnagar: बांसी बीआरसी में शनिवार को जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. की अध्यक्षता में ब्लॉक स्तरीय उन्मुखीकरण/कार्यशाला आयोजित की गई। डीएम ने शिक्षकों को निर्देश दिया कि वे औपचारिक (फॉर्मल) ड्रेस में ही विद्यालय आएं। जींस और टीशर्ट पहनने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
उन्होंने अभिभावकों को जागरूक कर छात्रों की शत-प्रतिशत उपस्थिति सुनिश्चित करने की अपील की और कहा कि बच्चे यूनिफॉर्म, जूते-मोजे पहनकर ही स्कूल आएं। सरकारी विद्यालयों को प्राइवेट स्कूलों के समकक्ष बनाने के लिए शिक्षा व्यवस्था में सुधार पर विशेष जोर दिया गया। डीएम ने प्रधानाध्यापकों और बीईओ को निर्देश दिया कि विद्यालयों में उच्च गुणवत्ता वाले टाइल्स लगवाएं, छतों की मरम्मत कराएं और विद्यालय फंड का उपयोग करते हुए पेंटिंग एवं अन्य सुधार कार्य पूरे करें।
डीएम ने कहा कि स्पोर्ट्स ग्रांट का सही उपयोग कर खेल सामग्री उपलब्ध कराई जाए ताकि बच्चों को खेलने के बेहतर अवसर मिलें। साथ ही ‘निपुण सिद्धार्थनगर’ के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हिंदी और गणित पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। उन्होंने सभी शिक्षकों को अपनी डायरी नियमित रूप से भरने और विषयवार तैयारी करने के निर्देश दिए।
कार्यशाला में बीएसए देवेंद्र कुमार पांडेय सहित अन्य अधिकारी और शिक्षक उपस्थित रहे। डीएम ने कहा कि शिक्षा और चिकित्सा में सुधार से जिले की अधिकांश समस्याएं हल हो सकती हैं, इसलिए सभी को मिलकर अतिरिक्त प्रयास करने की जरूरत है।

Post a Comment

Previous Post Next Post