शिक्षकों के अवकाश पर 4 दिसंबर तक रोक


Basic Shiksha News, Amethi: बेसिक शिक्षा विभाग ने जिले में सभी शिक्षकों के अवकाश पर चार दिसंबर तक रोक लगा दी है। 
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (डीबीईओ) संजय तिवारी द्वारा जारी आदेश में यह स्पष्ट किया गया है कि 25 और 26 नवंबर को निपुण एसेसमेंट टेस्ट और चार दिसंबर को नेशनल अचीवमेंट सर्वे (NAS) का आयोजन होना है।
आदेश के अनुसार, इन महत्वपूर्ण परीक्षाओं के सुचारू संचालन को सुनिश्चित करने के लिए शिक्षकों और शिक्षिकाओं को किसी भी प्रकार का अवकाश स्वीकृत नहीं किया जाएगा। सभी खंड शिक्षा अधिकारियों (बीईओ) को निर्देश दिया गया है कि वे इस आदेश का कड़ाई से पालन कराएं।
गौरतलब है कि निपुण एसेसमेंट टेस्ट और नेशनल अचीवमेंट सर्वे शिक्षा की गुणवत्ता और छात्रों की सीखने की क्षमता का आकलन करने के लिए आयोजित किए जाते हैं। ऐसे में शिक्षकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना प्रशासन के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।

जिला प्रशासन ने शिक्षकों से इन परीक्षाओं में पूर्ण सहयोग की अपील की है ताकि निर्धारित लक्ष्य समय पर पूरा किया जा सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post