शिक्षामित्रों को स्थाई शिक्षक का दर्जा दे सरकार - विधायक ने की मांग। Shikshamitra News

विधानसभा में अखिलेश यादव के दाएं तरफ खड़े महेंद्र नाथ यादव


Utter Pradesh Shikshamitra News: उत्तर प्रदेश बजट सत्र के दौरान शिक्षामित्रों के स्थाईकरण, मानदेय बढ़ोत्तरी जैसे मुद्दों को लेकर गहमागहमी बनी रही है। वैसे तो बजट सत्र के दौरान शिक्षामित्र के लिए कोई घोषणा नहीं की गई पर शिक्षामित्रों के मुद्दों को लेकर माहौल गरम रहा है। उत्तर प्रदेश सरकार के शिक्षा मंत्री संदीप सिंह ने शिक्षक भर्ती के सवाल पर शिक्षामित्र और अनुदेशकों को लेकर शिक्षक छात्र अनुपात बराबर बताया है। शिक्षा मंत्री ने कहा की इनके द्वारा विद्यालयों में पठन पाठन का कार्य सुचारू रूप से चल रहा है। 

शिक्षामित्रों को स्थाई शिक्षक का दर्जा दे सरकार - सपा विधायक महेन्द्रनाथ यादव

समाजवादी पार्टी के बस्ती जिलाध्यक्ष और विधायक महेंद्रनाथ यादव ने उत्तर प्रदेश बजट सत्र के दौरान शिक्षामित्रों को स्थायी शिक्षक का दर्ज देने की मांग उठाई। 2022 विधानसभा चुनाव में महेंद्र नाथ यादव ने बीजेपी के उम्मीदवार दयाराम चौधरी को हराया था। इसके अलावा सपा विधायक महेंद्रनाथ यादव ने ओबीसी को आरक्षण का लाभ देने और महापुरुषों की मूर्तियां की सुरक्षा तथा प्रतिमाओं को खंडित करने वालों पर कठोर कार्रवाई की मांग भी की।

पूरी खबर वीडियो के माध्यम से देखें: