MrJazsohanisharma

School Timing Change यूपी के स्‍कूलों की टाइमिंग बदली, जानें कब खुलेगा विद्यालय, पूरी समय सारणी


Utter Pradesh Primary School Timing: उत्तर प्रदेश के प्राथमिक स्कूलों एवं परिषदीय प्राथमिक स्कूलों के खुलने और बंद होने का समय अब बदल गया है, मौसम के हिसाब से विद्यालय के समय को हर वर्ष अक्टूबर महिने में बदला जाता है, गर्मी के मौसम में स्कूल खुलने का समय अलग होता है वहीं शीत ऋतु में समय बदल दिया जाता है। स्कूल के खुलने बंद होने के समय के बदलाव के कारण भोजनावकाश का समय भी बदल जाता है।

रविवार को खुलेंगे स्कूल

1 अक्टूबर यानी रविवार को भी उत्तर प्रदेश के प्राइमरी और माध्यमिक विद्यालय को खोलने का आदेश जारी हुआ है, गांधी जयंती को देखते हुए अक्टूबर में रविवार को भी सभी स्कूल खोले गए, 1 अक्टूबर को महात्मा गांधी जयंती के मद्देनजर स्वच्छांजलि कार्यक्रम के के तहत एक घंटे श्रमदान का कार्यक्रम तय किया गया हैं, जिसमें विद्यालय की साफ़ सफाई में शिक्षक और छात्र अपना योगदान देंगे! 1 अक्टूबर को एक घंटे का श्रमदान कार्यक्रम के बाद 2 अक्टूबर को विद्यालयों में गांधी जयंती मनाया जाएगा।

अक्टूबर से बदला स्कूलों का समय

उत्तर प्रदेश के विद्यालयों का समय अक्टूबर से पहले 1 अप्रैल से 30 सितंबर तक सुबह आठ बजे से दोपहर दो तक था, जोकि 1 अक्टूबर से बदल गया है अब विद्यालय सुबह नौं बजे से तीन बजे तक संचालित होगा। विद्यालय खुलने के बाद 15 मिनट प्रार्थना व योगाभ्यास का कार्यक्रम पूर्व के भांति होगा। गर्मी के मौसम में भोजनावकाश सुबह 10:30 से 11 बजे तक का होता था, जाड़े के मौसम में समय सारणी बदलने के बाद भोजनावकाश 12 बजे से 12:30 तक होता है। नया नियम आने तक विद्यालय इसी समय सारणी के अनुसार संचालित होगा।

योगी आदित्यनाथ ने दिया आदेश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने महात्मा गांधी के जयंती के मौके पर बेसिक और माध्यमिक विद्यालयों को बच्चों की प्रभातफेरी निकालने के लिए निर्देशित किया है, साथ ही कहा गया है कि छात्र- छात्रा और शिक्षक विद्यालय परिसर की साफ सफाई में श्रमदान करें।

खबर को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें… NS NOW पर बनें रहें।

Previous Post Next Post