जिले के शिक्षकों को अब बीएलओ (BLO) संबंधी कार्य विद्यालय समय के बाद ही करने होंगे। इस संबंध में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. राजेश कुमार ने आदेश जारी किया है।
पत्रांक बेसिक/7163-65/2025-26, दिनांक 08.10.2025 के तहत जारी निर्देश में कहा गया है कि जिलाधिकारी, इटावा के आदेशानुसार अब किसी भी शिक्षक को बीएलओ का कार्य विद्यालय समय में नहीं करना है। सभी निर्वाचन संबंधी बीएलओ कार्य विद्यालय समय समाप्त होने के बाद ही सम्पन्न किए जाएंगे।
आदेश में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि विद्यालयों में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं के पठन-पाठन कार्य पर कोई प्रभाव नहीं पड़ना चाहिए। इसलिए यह सुनिश्चित किया जाए कि शिक्षण कार्य पूर्ण रूप से संचालित होने के बाद ही शिक्षक बीएलओ की जिम्मेदारियां निभाएं।
ये भी पढ़ें: हर भारतीय के पास होने चाहिए ये Emergency Phone Numbers, पूरी सूची - एक क्लिक में जानिए
बीएसए ने जिले के सभी खण्ड शिक्षा अधिकारियों (BEOs) को निर्देश दिया है कि वे अपने स्तर से इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करें और इसकी निगरानी भी करें ताकि शिक्षण कार्य प्रभावित न हो।
👉 मुख्य बिंदु:
- बीएलओ कार्य अब केवल विद्यालय समय के बाद।
- शिक्षण कार्य प्राथमिकता में रहेगा।
- सभी बीईओ को अनुपालन की जिम्मेदारी।
- आदेश जारी: डॉ. राजेश कुमार, बीएसए इटावा।