UP Samagra Shiksha Orientation Live Watch | Important Teachers’ YouTube Session

राज्य परियोजना कार्यालय, समग्र शिक्षा, उत्तर प्रदेश द्वारा शिक्षकों के साथ संवाद स्थापित करने एवं आगामी प्राथमिकताओं पर चर्चा के उद्देश्य से एक महत्वपूर्ण ऑनलाइन गोष्ठी (YouTube सेशन) का आयोजन किया जा रहा है। यह गोष्ठी 11 सितम्बर 2025 को पूर्वाह्न 11:00 बजे से शुरू होगी।

इस ऑनलाइन सत्र में प्रधानाध्यापक, शिक्षक, शिक्षामित्र, अनुदेशक, शिक्षक संकुल, एआरपी (Academic Resource Person) तथा एसआरजी (State Resource Group) की अनिवार्य रूप से भागीदारी सुनिश्चित की गई है।

गोष्ठी का उद्देश्य

इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों और शिक्षा से जुड़े सभी जिम्मेदार पदाधिकारियों को आगामी प्राथमिकताओं से अवगत कराना तथा शिक्षा की गुणवत्ता को बेहतर बनाने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश प्रदान करना है।

अधिकारियों को निर्देश

महानिदेशक, स्कूल शिक्षा, उत्तर प्रदेश ने सभी जिला बेसिक शिक्षा अधिकारियों (BSA) एवं खंड शिक्षा अधिकारियों (BEO) को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने जनपद में सभी संबंधित प्रतिभागियों की समय पर सहभागिता सुनिश्चित कराएं। साथ ही वे स्वयं भी इस गोष्ठी में सम्मिलित होंगे।

लाइव सेशन का देखें 

Post a Comment

Previous Post Next Post