सावन मास के चौथे सोमवार, 4 अगस्त 2025 को जिले भर के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित किया गया है। यह निर्णय कांवड़ यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ और सुरक्षा कारणों को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. इन्द्रजीत द्वारा जारी आदेश के अनुसार, जिलाधिकारी एटा के निर्देशों के क्रम में जनपद के सभी राजकीय, अशासकीय, सहायता प्राप्त, वित्तविहीन, सीबीएसई, आईसीएसई, परिषदीय व संस्कृत माध्यमिक विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) में सोमवार, 4 अगस्त को अवकाश रहेगा।
प्रशासन द्वारा कांवड़ यात्रा को लेकर प्रमुख मार्गों पर रूट डायवर्जन की व्यवस्था की गई है, जिससे छात्रों व शिक्षकों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
जिला विद्यालय निरीक्षक ने सभी विद्यालयों से आदेश का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने को कहा है।