गांव के प्राथमिक विद्यालय तक नहीं है संपर्क मार्ग, शिक्षामित्र ने डीएम से लगाई गुहार


सिद्धार्थनगर, बांसी: 
विकासखंड बांसी के ग्राम पंचायत उसकी शुक्ला स्थित प्राथमिक विद्यालय में शिक्षण कार्य कर रहे शिक्षामित्र प्रदीप कुमार शर्मा ने जिलाधिकारी से विद्यालय तक संपर्क मार्ग बनाए जाने की अपील की है।

प्रदीप शर्मा ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय उसकी शुक्ला न केवल उनका कार्यस्थल है, बल्कि वह स्वयं भी इसी विद्यालय के पूर्व छात्र हैं। यह विद्यालय गांव के खलिहान की जमीन पर बना है और चारों ओर से ग्रामीणों की निजी भूमि से घिरा हुआ है।

उन्होंने बताया कि आज तक विद्यालय तक पहुँचने के लिए कोई पक्का या आधिकारिक रास्ता नहीं बन सका है। बच्चे व शिक्षक खेतों और कीचड़ भरे रास्तों से होकर विद्यालय पहुँचते हैं। बरसात के दिनों में कीचड़ के कारण बच्चों के गिरने की घटनाएं आम हो जाती हैं।

ये भी पढ़ें: एसपी गोयल बने उत्तर प्रदेश के नए मुख्य सचिव, मनोज कुमार सिंह को नहीं मिला सेवा विस्तार

शिक्षामित्र प्रदीप ने यह भी बताया कि कभी-कभी ग्रामीणों की नाराजगी के चलते रास्ता पूरी तरह बंद कर दिया जाता है, जिससे विद्यालय आना-जाना मुश्किल हो जाता है।

उन्होंने जिलाधिकारी से अनुरोध किया है कि विद्यालय तक संपर्क मार्ग बनवाकर विद्यार्थियों और शिक्षकों को हो रही कठिनाइयों से राहत दिलाई जाए।

Post a Comment

Previous Post Next Post