स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम की फोटो ई-शिक्षाकोष पर अपलोड करने की प्रक्रिया व लिंक


स्कूलों में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त 2025) कार्यक्रम की तस्वीरें अब ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर अपलोड की जा सकती हैं। इसके लिए शिक्षकों व स्कूल अधिकारियों को अपने स्कूल लॉगिन से पोर्टल में प्रवेश करना होगा।

लॉगिन करने के बाद "School Event" विकल्प पर जाएं और "Independence Day 2025" चुनें। यहाँ "Capture Event Photo" पर क्लिक कर 4 स्पष्ट तस्वीरें कैप्चर या अपलोड करनी होंगी। फोटो लेने के लिए कैमरा इंटरफ़ेस खुलेगा, जिसमें साफ और सही दिशा में तस्वीर लेकर "Capture" दबाना होगा। फोटो सही होने पर उसे सेव व सबमिट करना आवश्यक है।

ध्यान रहे कि सभी स्कूलों को अंतिम तिथि से पहले तस्वीरें अनिवार्य रूप से जमा करनी हैं।

👉 ई-शिक्षाकोष पर ऐसे जाएं


For You: हर घर तिरंगा सर्टिफिकेट फोटो के साथ डाउनलोड करें 

Post a Comment

Previous Post Next Post