15 अगस्त पर स्कूल में बांटा खुरमा, समय से पहले झंडारोहण… शिक्षक कटघरे में


हाजीपुर (वैशाली)। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कार्यक्रम समय से पहले कराने और प्रसाद सामग्री में बदलाव करने के मामले में बेलसर प्रखंड अंतर्गत उच्च विद्यालय चकगुलामुद्दीन के प्रभारी प्रधानाध्यापक से प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) ने स्पष्टीकरण मांगा है। उन्हें 24 घंटे के भीतर जवाब देने का निर्देश दिया गया है।

प्रखंड कार्यालय की ओर से जारी पत्र के अनुसार, विद्यालय परिसर में हर साल की तरह इस बार भी 15 अगस्त को सुबह 9 बजे ध्वजारोहण होना तय था, लेकिन प्रभारी प्रधानाध्यापक ने अपनी इच्छा अनुसार कार्यक्रम का समय बदलकर सुबह 7:30 बजे अन्य स्थान पर झंडोतोलन कराया। इसकी जानकारी न तो बच्चों को दी गई, न अभिभावकों को और न ही ग्रामीणों को।

ये भी पढ़ें: स्कूल के जर्जर भवन का वीडियो बनाना शिक्षक को पड़ा भारी, शिक्षा विभाग ने दी सजा

इस कारण स्थानीय लोग कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके। उपस्थित लोगों ने आरोप लगाया कि समारोह के बाद प्रसाद के रूप में हर वर्ष बांटी जाने वाली जलेबी की जगह इस बार खुरमा मिठाई बांटी गई, जिससे लोगों में नाराजगी देखी गई। बताया गया कि काफी प्रयासों के बाद स्थिति को शांत कराया गया।

ये भी पढ़ें: शिक्षकों के तबादले को लेकर बिहार में नई नीति तैयार: नियुक्ति के 5 साल तक ट्रांसफर नहीं

पत्र में चेतावनी दी गई है कि संतोषजनक स्पष्टीकरण प्राप्त होने तक उनका वेतन रोका जाएगा। साथ ही निर्धारित समय सीमा में जवाब नहीं देने पर उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई भी शुरू की जाएगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post