गुरु पूर्णिमा पर 10 जुलाई को जनपद के सभी स्कूलों में अवकाश घोषित


 जनपद में 10 जुलाई 2025 (गुरुवार) को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर सभी स्कूलों में अवकाश रहेगा। यह निर्णय जिलाधिकारी कार्यालय द्वारा निर्गत अवकाश सूची के अनुरूप लिया गया है।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हाथरस स्वाती भारती द्वारा जारी आदेश के अनुसार यह अवकाश जिले के सभी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट, राजकीय, सहायता प्राप्त, मान्यता प्राप्त, वित्तविहीन, सीबीएसई, आईसीएसई तथा अन्य सभी बोर्डों के नर्सरी से कक्षा 8 तक के विद्यालयों में लागू रहेगा।

आदेश देखें

शिक्षा विभाग ने सभी संबंधित विद्यालयों के प्रबंधकों, प्रधानाध्यापकों एवं खंड शिक्षा अधिकारियों को आदेश के अनुपालन के निर्देश दिए हैं।

गुरु पूर्णिमा भारतीय संस्कृति में गुरुओं को सम्मान देने का पर्व है, जिस दिन छात्र अपने शिक्षकों के प्रति श्रद्धा प्रकट करते हैं। इसी परंपरा के तहत यह अवकाश घोषित किया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post