उत्तर प्रदेश के बेसिक शिक्षा विभाग में लंबे समय से प्रतीक्षित जनपदीय (जिले के अंदर) शिक्षक स्थानांतरण की प्रक्रिया अब अंतिम चरण में पहुंच चुकी है। विभागीय सूत्रों के अनुसार, स्थानांतरण की सूची आज शाम तक कभी भी जारी की जा सकती है। इस सूची में करीब 25 हजार प्राथमिक शिक्षक शामिल हो सकते हैं, जिनका समायोजन एक विद्यालय से दूसरे विद्यालय में किया जाएगा।
बताया जा रहा है कि जिन विद्यालयों में आवश्यकता से अधिक शिक्षक तैनात हैं, वहाँ से 28 जून तक ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे। इस प्रक्रिया में लगभग 34 हजार शिक्षकों ने ऑनलाइन आवेदन किया था। इनमें से करीब 25 हजार शिक्षकों का स्थानांतरण किए जाने की संभावना है।
शिक्षकों के स्थानांतरण की यह प्रक्रिया पूरी तरह पारदर्शी और ऑनलाइन माध्यम से की जा रही है। सोमवार को स्थानांतरण सूची जारी होने के साथ ही संबंधित शिक्षकों को कार्यमुक्त कर दिया जाएगा, ताकि वे जल्द से जल्द नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण कर सकें।
इस कदम से उन विद्यालयों को लाभ मिलेगा जहाँ शिक्षकों की कमी बनी हुई है, साथ ही ऐसे शिक्षक भी लाभान्वित होंगे जो लंबे समय से स्थानांतरण की प्रतीक्षा में थे।