गोरखपुर: उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ को आज एक गहरा आघात लगा, जब संघ के संस्थापक सदस्य एवं प्रांतीय कोषाध्यक्ष रमेश चंद्र मिश्रा का निधन हो गया। वह गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर में इलाज के लिए भर्ती थे, जहां इलाज के दौरान उनकी अंतिम सांसें थम गईं।
श्री मिश्रा लंबे समय से संगठन से जुड़े हुए थे और शिक्षा मित्रों की आवाज को मजबूती से उठाने वालों में गिने जाते थे। उनके निधन से पूरे संगठन में शोक की लहर दौड़ गई है।
संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिवकुमार शुक्ला ने सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त करते हुए लिखा, "संगठन के कर्णधार, हमारे प्रिय श्री रमेश चंद्र मिश्रा जी का अभी-अभी गोरखनाथ मेडिकल कॉलेज, गोरखपुर में इलाज के दौरान निधन हो गया है। मिश्रा जी अब हमारे बीच नहीं रहे, उनकी स्मृतियां ही हम लोगों के साथ शेष रहेंगी। संगठन की अपूर्णीय क्षति। मिश्रा जी हमको बिल्कुल अकेला कर गए। विनम्र श्रद्धांजलि।"
श्री मिश्रा के निधन को शिक्षा मित्र आंदोलन के लिए एक बड़ी क्षति माना जा रहा है। शिक्षा मित्रों और उनके हितों के लिए उन्होंने जो योगदान दिया, उसे लंबे समय तक याद किया जाएगा।
विभिन्न जिलों से शिक्षा मित्र उनके अंतिम दर्शन के लिए गोरखपुर पहुंच रहे हैं।