समर कैंप में सप्लीमेण्ट्री न्यूट्रीशन की क्या व्यवस्था है? जानें और सरकारी आदेश की PDF डाउनलोड करें

Lucknow: उत्तर प्रदेश के परिषदीय उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों (कक्षा 6 से 8) में 21 मई से 10 जून 2025 तक ग्रीष्मकालीन शिविर (समर कैंप) का आयोजन किया जा रहा है। इस समर कैंप की अवधि प्रतिदिन सुबह 7:00 से 10:00 बजे तक निर्धारित की गई है।

इस दौरान, शिविर में भाग लेने वाले बच्चों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मध्यान्ह भोजन प्राधिकरण, उत्तर प्रदेश द्वारा सप्लीमेण्ट्र न्यूट्रीशन की व्यवस्था की जा रही है। प्रत्येक छात्र के लिए प्रतिदिन ₹5 की दर से खाद्य सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी।

इस सप्लीमेण्ट्री न्यूट्रीशन में स्थानीय स्तर पर उपलब्ध विकल्पों जैसे मौसमी फल, खीरा, ग्लूकोज बिस्कुट, मूंगफली दाना वाली पैक्ड नमकीन आदि में से किसी एक का चयन किया जाएगा। संबंधित जिलाधिकारी द्वारा इन विकल्पों में से उपलब्धता के आधार पर सामग्री का निर्धारण किया जाएगा।

यह व्यवस्था राज्य के सभी जिलों में संचालित उन विद्यालयों पर लागू होगी जो पीएम पोषण योजना से आच्छादित हैं। खाद्य सामग्री की क्रय प्रक्रिया भी अन्य एमडीएम सामग्री की तरह स्थानीय स्तर पर की जाएगी।

परिषदीय उच्च प्राथमिक एवं कम्पोजिट विद्यालयों में आयोजित किये जा रहे ग्रीष्मकालीन शिविर (समर कैम्प) में प्रतिभाग करने वाले बच्चों के लिए सप्लीमेण्ट्र न्यूट्रीशन की व्यवस्था के संबंध में PDF डाउनलोड करें

Post a Comment

Previous Post Next Post