शिक्षामित्रों की मानदेय वृद्धि सुनवाई पर आज हाईकोर्ट में क्या हुआ, जानें


लखनऊ: शिक्षामित्रों के बहुप्रतीक्षित मामले में आज न्यायिक प्रक्रिया में तकनीकी कारणों के चलते सुनवाई नहीं हो सकी। शिक्षामित्रों की ओर से जानकारी देते हुए जितेन्द्र भारती ने बताया कि आज का कंटेम्प्ट केस गलत मेंशनिंग के चलते कोर्ट संख्या 10 में जस्टिस पीयूष अग्रवाल के समक्ष प्रस्तुत हुआ, जबकि यह मामला कोर्ट संख्या 1 में सूचीबद्ध होना चाहिए था।

जस्टिस पीयूष अग्रवाल ने मामले को उचित प्रक्रिया के तहत कोर्ट संख्या 1 में स्थानांतरित कर दिया, जहां यह सिरियल नंबर 254 पर सूचीबद्ध था। लेकिन कोर्ट संख्या 1 ने आज केवल सिरियल नंबर 236 तक ही मामलों की सुनवाई की, जिसके बाद कोर्ट स्थगित कर दी गई। इस कारण शिक्षामित्रों का मामला आज सुनवाई में नहीं आ सका।

अब यह मामला या तो कम्प्यूटरीकृत प्रणाली के माध्यम से आगामी कार्यदिवसों में किसी अन्य दिन सूचीबद्ध किया जाएगा या यदि ऐसा संभव नहीं हुआ तो मामले की अगली सुनवाई अब जुलाई माह में ही संभावित है।

शिक्षामित्रों को अब अगले अपडेट का इंतज़ार करना होगा कि मामला पुनः किस तिथि पर सूचीबद्ध होता है।

Post a Comment

Previous Post Next Post