उरई: अप्रैल माह में पड़ रही भीषण गर्मी को देखते हुए बेसिक शिक्षा विभाग ने परिषदीय स्कूलों के छात्रों को हीट वेव से बचाने की दिशा में तैयारी शुरू कर दी है। आपदा प्रबंधन के तहत स्कूलों में बिजली, पानी, पंखे तथा कक्षाओं को ठंडा रखने की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए एक्शन प्लान तैयार किया गया है।
बेसिक शिक्षा अधिकारी जालौन चंद्र प्रकाश ने बताया कि सभी खंड शिक्षा अधिकारियों को आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि स्कूलों में पेयजल और बिजली आपूर्ति सुचारू रखी जाए तथा सभी पंखे ठीक स्थिति में कार्य करें, यह सुनिश्चित किया जाए।
ये भी पढ़ें: तुझे मिलने मैं आई हाय रातों में... पर शिक्षामित्र ने लगाए ठुमके, वीडियो वायरल होने पर बैठी जांच
स्कूलों में किसी भी प्रकार की आउटडोर गतिविधियों पर रोक लगा दी गई है ताकि बच्चों को गर्मी से कोई खतरा न हो। बच्चों और अभिभावकों को जागरूक करने के लिए आपदा प्रबंधन से संबंधित फिल्में भी दिखाई जाएंगी, जिससे वे गर्मी से बचाव के उपाय समझ सकें।
ये भी पढ़ें: बेसिक शिक्षकों के तबादले की आवेदन तिथि बढ़ी, जानें कब तक कर सकेंगे आवेदन; ये है प्रक्रिया
जिला समन्वयक सामुदायिक सहभागिता श्याम जी गुप्ता ने बताया कि स्कूलों में ओआरएस के पैकेट वितरित किए जाएंगे ताकि बच्चों को डिहाइड्रेशन जैसी समस्याओं से बचाया जा सके। सभी प्रधानाध्यापकों को निर्देश दिया गया है कि वे इन उपायों का सख्ती से पालन कराएं।
ये भी पढ़ें: भारत भूकंप के हाई रिस्क ज़ोन में, 30 करोड़ से ज़्यादा लोग खतरे में - जानिए किन राज्यों पर मंडरा रहा सबसे ज्यादा खतरा
यदि आने वाले दिनों में गर्मी और बढ़ती है तो स्कूलों के समय में बदलाव की संभावना भी जताई गई है, ताकि बच्चों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।