LIVE TV

क्या प्रदेश के विद्यालयों में होगी 15 और 28 मार्च की छुट्टी? भैया दूज व रमजान के अंतिम शुक्रवार पर अवकाश की मांग



प्रदेश के परिषदीय विद्यालयों में 15 मार्च को भैया दूज और 28 मार्च को रमजान के अंतिम शुक्रवार पर अवकाश घोषित करने की मांग शिक्षक संगठनों ने की है।

भैया दूज पर अवकाश की मांग

प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष विनय कुमार सिंह ने कहा कि परिषदीय विद्यालयों में 13 व 14 मार्च को होली की छुट्टी है, लेकिन 15 मार्च को विद्यालय खुल रहे हैं। उन्होंने बताया कि कई शिक्षक दूरस्थ क्षेत्रों में कार्यरत हैं और वे अपने गृह जनपद में त्योहार नहीं मना पाएंगे। ऐसे में 15 मार्च को अवकाश दिया जाना उचित होगा।

ये भी पढ़ें: स्कूल को बनाया मसाज पार्लर! पढ़ाना छोड़, बच्चों से मालिश करवाते शिक्षक का वीडियो वायरल

रमजान के अंतिम शुक्रवार को अवकाश की मांग

शिक्षक संघ ने 28 मार्च को रमजान के अंतिम शुक्रवार पर भी अवकाश घोषित करने की मांग की है। उनका कहना है कि इस दिन मुस्लिम शिक्षक, शिक्षिकाएं और विद्यार्थी बड़ी संख्या में अनुपस्थित रहेंगे, जिससे वार्षिक परीक्षाओं पर असर पड़ेगा। उन्होंने 28 मार्च की परीक्षा स्थगित कर 29 मार्च को कराने का अनुरोध किया है।

ये भी पढ़ें: देश भर के शिक्षकों को देनी होगी सीटीईटी परीक्षा: कोर्ट 

शिक्षक संघों ने ज्ञापन भेजा

उत्तर प्रदेश बीटीसी शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष अनिल यादव ने भी बेसिक शिक्षा निदेशक को पत्र भेजकर 15 मार्च को अवकाश घोषित करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि 13 और 14 मार्च को अवकाश होने के कारण कई शिक्षक और विद्यार्थी अपने गृह जनपद जाएंगे, लेकिन 15 मार्च को शनिवार होने के बावजूद विद्यालय खुलने से वे समय पर वापस नहीं लौट पाएंगे।

शिक्षक संगठनों ने मांग की है कि भैया दूज और रमजान के अंतिम शुक्रवार को सार्वजनिक अवकाश घोषित किया जाए, जिससे शिक्षकों और विद्यार्थियों को असुविधा न हो।

Post a Comment

Previous Post Next Post